युवा चित्रकार बहनों द्वारा सृजनात्मक चित्रण अभिव्यक्ति : संदीप सुमहेन्द्र
दीपाली और छवि ने अपनी साइलेंस को बनाया अपने सार्थक स्वप्नों परिवर्तित कर कैनवास पर चित्रित कर चित्रण श्रेष्ठता को दर्शाया।
दीपाली शर्मा और छवि शर्मा द्वारा रचित चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जिलाधीश जयपुर, राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में आदरणीय तिलक गिनाई, गोविंद पारीक, जी एल शर्मा, रामानंद राठी, श्रीमती मनन चतुर्वेदी, वीरेंद्र बन्नू , विनय शर्मा, लक्ष्मी नारायण बुनकर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
दीपाली ने अपने चित्रों में पानी की बूंदों का बहुत ही सजीव चित्रण किया है, जिसे देखकर प्रतीत होता है कि शायद सच में ही तस्वीर पर पानी गिरा है। यह वास्तविक प्रभाव ही दर्शाता है कि चित्रकार ने कितनी गहराई से साधना कर अपने आपको सिद्ध करने का प्रयास किया है।
इस प्रदर्शनी द्वारा दीपाली और छवि की कला के साथ अभियक्ति और सृजन की श्रेष्ठता का भी परिचय हुआ। दीपाली और छवि ही ऐसी चित्रकार है जिन्होंने प्रकृति द्वारा प्रदत्त अपनी कमी यानी सुनने एवं बोलने की अक्षमता (हियरिंग इंपेयरमेंट) को अपनी लगन निष्ठा एवं कला के प्रति समर्पण भाव से अपनी सफलताओं में परिवर्तित कर दिया। सभी बाधाओ एवं अवरोधों को पार करते हुए सामान्य शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करते हुए छवि ने जहां स्नातकोत्तर में IIS यूनिवर्सिटी से स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं दीपाली ने रजत पदक के साथ यह परीक्षा भी सफलतापूर्वक पास की। दीपाली शर्मा को राजस्थान ललित कला अकादमी 2024 का कला पुरस्कार और 2025 में 3 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। कलागुरु श्री रामसिंह आर्टिस्ट और श्रीमती पूनम माथुर के सानिध्य में दीपाली की कलाकृतियों में सरियल की परिकल्पना और स्वप्न भावो के साकार रूप उत्कृष्ट चित्रण है वही छवि cubism को अपनी रचनाओं में प्रतिनिधित्व देती है। इन्होंने अपनी कला को देश में तो प्रदर्शित किया ही साथ ही साथ विभिन्न देशों में जिनमें न्यूयॉर्क दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, दुबई, नीदरलैंड, स्पेन, इटली जैसे देशों में भी प्रतिभागिता की है।
यह प्रदर्शनी 8 से 10 नवंबर, 2025 तक प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक कला प्रेमियों तथा आमजन के अवलोकनार्थ निशुल्क है।
संदीप सुमहेन्द्र




An effort for perfection, good wishes.
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर और सराहनीय कार्य के लिए दीपाली और छवि को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🍫🍫💐💐
ReplyDeleteVery Beautiful Paintings lare there
ReplyDelete